मुख्यमंत्री ने बांकी नदी के जीर्णाेधार और जल संरक्षण संर्वधन के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की

Advertisements
Advertisements

लोगों ने बढ़ चढ़कर किया श्रम एवं अंशदान किया, कलेक्टर की हुई सराहना

भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को नगरवासियों ने बताया वृतांत,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर के भ्रमण और भेंट मुलाकात के दौरान विगत दिवस 26 जून को सरना एथनिक रिसोर्ट में जशपुर वासियों ने बाँकी नदी के जीर्णाेद्धार जल संरक्षण संर्वधन के सरहानीय कार्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांकी नदी को संरक्षित करने के लिए कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, जिला प्रशासन और जशपुर वासियों की जनसहभागिता से बांकी नदी को संरक्षित करने का सार्थक कार्य किया जा रहा है। इस अवसरपर पूर्व नगरपलिका अध्यक्ष श्री हीरूराम निकुंज, युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन, सुरेश गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, शिवानन्द मिश्रा उपस्थित थे।

श्रमदान और अंशदान कर लगभग 3 किमी लम्बी बाँकी नदी का जीर्णाेद्धार कर दिया। जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है। भेंट मुलाकात के दौरान बांकी नदी से जुड़े प्रतिनिधि मण्डलों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ मिलकर कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल की उपस्थिति में जल आंदोलन का विस्तृत वृतांत बताया, जिसे बहुत ही गम्भीरता से मुख्यमंत्री ने सुना और नागरिकों के इस अभियान को भरपूर सहयोग देने हेतु कलेक्टर रितेश अग्रवाल की सराहना भी की। जल आंदोलन के प्रतिनिधियों ने 18 किमी लम्बी बाँकी नदी का जीर्णाेद्धार नरवा मिशन के तहत करने की मांग की जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इस सबन्ध में कलेक्टर जशपुर को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने बाँकी नदी के उद्गम से लेकर संगम तक नदी के दोनों तटों पर वृक्षारोपण सहित जल ग्रहण क्षेत्र का समग्र उपचार करने का भी निर्देश दिया है। इस हेतु प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!