महिला समूह के वसूली रकम को कंपनी में जमा न कर लगभग 10 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार अन्य आरोपी की पता तलाश जारी

June 30, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरूद्ध थाना चंद्रपुर में अप. क्र. 141/21 धारा 420,409 भादवि पंजीबद्ध

आरोपी ललित सिदार को दिनांक 28.06.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी रूपेश साहू कलस्टर मैनेजर स्पंदना स्फूर्ति फाईनेंस कंपनी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी शाखा चंद्रपुर द्वारा ग्राहक से पैसा लेकर कंपनी में जमा न कर गबन करने संबंधी शिकायत पत्र दिया गया था जिसकी जांच में उसके कंपनी में तैनात कर्मचारी ललित सिदार एवं अन्य के द्वारा ग्राहकों से रकम लेकर रकम को कंपनी में जमा न कर अपने स्वार्थ के लिए उपयोग में लाकर लगभग 10 लाख रूपये गबन करना पाया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 141/21 धारा 420,409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी।

विवेचना के दौरान आरोपी ललित सिदार के सराईपाली में रहने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल थाना चंद्रपुर से टीम सराईपाली भेजी गई जहॉ आरोपी ललित सिदार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने एवं अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी ललित सिदार निवासी अंबेडकर नगर सराईपाली जिला महासमुंद को दिनांक 28.06.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक सतरूपा तारम, उनि लक्ष्मण खुंटे, आर. शिव यादव, उमाशंकर सिदार एवं सैनिक मनताज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।