मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित के कार्य को देखकर बीजेपी नेता चिंतित, शिविर तो एक बहाना है नरेंद्र मोदी की नाकामयाबी को छुपाना है – वंदना राजपूत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित के कार्य को देखकर बीजेपी नेता चिंतित, शिविर तो एक बहाना है नरेंद्र मोदी की नाकामयाबी को छुपाना है – वंदना राजपूत

June 30, 2022 Off By Samdarshi News

जो बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य महंगाई पर हल्ला करती थी, सिलेंडर उठाकर सड़कों पर निकलती थी, आज चुप्पी साधी हुई है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के कांग्रेस सरकार पर तंज कसने के मामले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर लोगों का ध्यान खींचना चाह रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनहित के कार्य को देखकर भाजपा के नेता डरे सहमे हुए है, इसलिए राष्ट्रीय बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ के चक्कर लगा रहे है। महंगाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी हमेशा बचना चाह रही है, यही बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य जो महंगाई पर हल्ला करती थी, सिलेंडर उठाकर सड़कों पर निकलती थी, लेकिन आज चुप्पी साधी हुई है। नरेंद्र मोदी की  नाकामयाबी को छुपाने के लिए इस तरह के और तरह-तरह के प्रशिक्षण शिविर के बहाने किए जाते हैं। इस बैठक से कुछ होने वाला नहीं है। जनता भी इनकी सच्चाई जान चुकी है, जो प्रशिक्षण शिविर रखा गया है, उससे कुछ होने वाला नहीं है। जनता को मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम कर रही है और नरेन्द्र मोदी के नाकामयाबी को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकड़े अपनाया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा के नेता मुद्दाविहीन हो गये है। अगर बीजेपी सच में जनता की हितैषी हैं तो बेलगाम महंगाई, बेरोजगारी, 15 लाख और आतंकवाद जैसे विषयों पर बात करना चाहिए। बीजेपी को यह स्पष्ट हो गया है कि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी बुरी तरह से हार होने वाली है। बीजेपी ने वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणा-पत्र पर कोई चर्चा नहीं की। बीजेपी झूठे और आधारहीन मुद्दे उछाल कर जनता को दिग्भ्रमित करना चाहती है।