शासकीय उचित मूल्य दुकान खाड़ामाचा में खाद्यान्न वितरण संबंधी नहीं पाई गई अनियमितता

Advertisements
Advertisements

पंचायत के मृत व्यक्त्यिों के नाम विभागीय वेबसाइट से किया गया निरस्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाड़ामाचा गांव की पीडीएस दुकान से मृतकों के नाम पर राशन ले रहे लोग के संबंध  में खाद्य निरीक्षक पत्थलगांव द्वारा मौके पर जाकर जांच एवं विभागीय वेबसाइट की आनलाइन डाटाबेस के आधार पर प्रतिवेदन तैयार किया गया। प्रतिवेदन तैयार करने दौरान मौके पर उपस्थित मृत परिवार के सदस्य पितो राम यादव, मंगल साय, वरण साय पैंकरा, सुमति बाई, संगति बाई यादव, के द्वारा बताया गया कि नेट में प्रदर्शित आबंटन अनुसार हितग्राहियों को पूरा-पूरा खाद्यान्न कमशः 60 किलो, 50 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 50 किलोग्राम 45 किलोग्राम खाद्यान्न प्रतिमाह मिल रहा है और उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली व शासकीय उचित मूल्य दुकान खाड़ामाचा से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।

उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि पंचायत द्वारा समय-समय पर मृत्त व्यक्तियों के नाम राशनकार्ड से काटने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जाता है वह कार्य पंचायत सचिव द्वारा सभी का नहीं कराया गया है। इस प्रकार खाद्यान्न वितरण संबंधी अनियमितता नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा पदीयकर्त्तव्य में लापरवाही बरती गई है। इस हेतु सचिव ग्राम पंचायत खाड़ामाचा गुलाब मरावी अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उक्त पंचायत के राशनकार्ड में दर्ज मृत सदस्यों के नाम विभागीय वेबसाइट से निरस्त कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!