ड्रग्स मामले में भूगोल कैफे संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर एन.एस.यू.आई. के प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

Advertisements
Advertisements

शहर के मध्य स्थित मॉल में ड्रग्स डीलिंग युवा व छात्रों के भविष्य को लेकर खिलवाड़ है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

ज्ञात हो कि मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल क्लब का मैनेजर ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है और उसने पुलिस के समक्ष भूगोल संचालक अंकित अग्रवाल के खिलाफ बयान भी दिया है कि उसे ड्रग्स, संचालक अंकित के द्वारा ही मिलता था, परन्तु पुलिस इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। शहर के मध्य स्थित मॉल में ड्रग्स डीलिंग युवा व छात्रों के भविष्य को लेकर खिलवाड़ है, जिसकी एन.एस.यू.आई. कड़ी निंदा करती है।

ड्रग्स पकड़ाने के बावजूद संचालक अंकित अग्रवाल ना केवल पुलिस से बेफिक्र होकर घूम रहा है बल्कि भूगोल में पार्टी भी आयोजित कर रहा हैं। इसके अलावा मैनेजर के बयान देने के बाद भी मुख्य आरोपी अंकित अग्रवाल के उपर बिलासपुर पुलिस द्वारा पर्दा डाला जा रहा है।

एसपी पारुल माथुर को ज्ञापन सौंपते हुए एन.एस.यू.आई.  के प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा ने निवेदन किया है कि ड्रग्स मामले में भूगोल कैफे संचालक अंकित अग्रवाल के खिलाफ़ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही होनी चाहिए, जब तक निष्पक्ष जाँच न हो जाए तब तक भूगोल कैफे को बंद किया जाए, अगर बार के संचालक दोषी पाए जाते है, तो उचित कार्यवाही की जाए, अन्यथा एन.एस.यू.आई. युवाओं के साथ उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदार बिलासपुर पुलिस होगी। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से लक्की मिश्रा, अजय यादव, विवेक साहू, रोहन वांनखडे, ज़फ़र मेमन, सवितेश घरेवाल, ऋषि पटेल, दीपतेश मुधीरवाल, कुलदीप यादव, ओम्, ऊमर कुरेशी  व अन्य छात्र नेता उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!