मोटरसाइकिल चोरी के ढाई साल पुराने दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, कब्जे से चोरी की हुई मोटर सायकल को किया गया जप्त, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये जेल

July 3, 2022 Off By Samdarshi News

घर के आंगन में खड़ी मोटर सायकल की मिलकर चोरी करने वाले आरोपीगण गौतम ताम्रकार एवं अमृत राम को दुलदुला पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद की मोटर सायकल

थाना दुलदुला में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 79/2019 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रार्थी अलेक्सियुस तिग्गा निवासी दुलदुला ने दिनांक 30 नवम्बर 2019 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 29 नवम्बर 2019 के शाम लगभग 07:00 बजे अपनी मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 14 एम.ए. 6820 हीरो स्पलेण्डर को घर के आंगन में खड़ा कर घर अंदर गया था.  कुछ देर बाद वापस निकला तो उसका मोटर सायकल वहां नहीं था.  कोई अज्ञात आरोपी उसके मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी किया हुआ मोटर सायकल की लगातार पता-तलाश की जा रही थी।   

प्रकरण की विवेचना दौरान दिनांक 02 जुलाई 2022 को दुलदुला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी हुआ मोटर सायकल आरोपी गौतम ताम्रकार के पास है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ मोटर सायकल क्रमांक सी.जी.14 एम.ए. 6820 को जप्त किया गया। गौतम ताम्रकार से पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को अपने साथी अमृत राम के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अमृत राम को चौकी दोकड़ा पुलिस के सहयोग से उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी 1- गौतम ताम्रकार उम्र 28 साल निवासी बरजंग नगर कुनकुरी एवं 2- अमृत राम उम्र 25 साल निवासी शब्दमुंडा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें दिनांक 02 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओ.पी. कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक 241 निर्मल बड़ा, आरक्षक अलेक्सियुस तिग्गा, आरक्षक परसु राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।