चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल हुआ जप्त, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
July 3, 2022घर के अंदर प्रवेश कर घर में रखा 1 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती 20,000/- हजार रूपये एवं अन्य सामान की चोरी करने वाले आरोपी आशीष भगत को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 13/2020 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
प्रार्थी तरूण प्रकाश शर्मा निवासी जशपुरनगर ने दिनांक 16 जनवरी 2022 थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उक्त दिनांक के शाम लगभग 07:30 बजे से 09:00 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति इनके घर में प्रवेश कर घर में रखा सैमसंग कंपनी का मोजो मोबाईल एवं अन्य महिला श्रंगार सामान कीमत 20,000/- हजार रूपये को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी किया हुआ सामान की लगातार पता-तलाश की जा रही थी।
प्रकरण की विवेचना दौरान दिनांक 02 जुलाई 2022 को सिटी कोतवाली में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टिकैतगंज में एक व्यक्ति आशीष भगत सैमसंग कंपनी की मोबाईल को बिक्री करने हेतु ग्राहक ढूंढ रहा है, मोबाईल का कागजात नहीं है। इस सूचना पर सिटी कोतवाली जशपुर से पुलिस टीम तत्काल मौके पर जाकर संदेही आशीष भगत से मोबाईल के संबंध में पूछताछ कर मोबाईल से संबंधित दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया, आशीष भगत द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया व उक्त मोबाईल को दिनांक 16 जनवरी 2022 की रात्रि में 08:00 बजे लगभग प्रार्थी के घर अंदर प्रवेश कर चोरी करना बताने पर उक्त मोबाईल को जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी आशीष भगत उम्र 19 साल निवासी बनियाटोली जशपुर को दिनांक 02 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक 49 मिथलेश यादव, प्रधान आरक्षक 395 विनोद गुप्ता, प्रधान आरक्षक 87 हरिशंकर राम, आरक्षक 296 शोभनाथ, आरक्षक 581 धिरेन्द्र मधुकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।