जांजगीर-चाम्पा जिले के 19 वें कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण, शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहूँचाकर जन-जन को लाभान्वित करना भी रहेगा उनकी प्राथमिकता में.

July 4, 2022 Off By Samdarshi News

कलेक्ट्रेट परिसर में  स्मृति स्वरूप लगाए पॉम के पौधे भी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर- चांपा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज पदभार ग्रहण के पश्चात आज कलेक्टोरेट में शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में एनआईसी, भूअभिलेख शाखा, रिकार्ड रूम, खनिज शाखा, खाद्य विभाग, सांख्यकी विभाग सहित अधीक्षक एवं अन्य कार्यालयों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सभी अपने दायित्यों का बेहतर क्रियान्वयन करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कलेक्ट्रेट परिसर में  स्मृति स्वरूप पॉम के पौधे भी लगाए। इस दौरान  आईएएस श्रीमती रेना जमील, निवर्तमान सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर,एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम श्री बी एस मरकाम, दिव्या अग्रवाल, सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी, ज्योति पटेल, डिप्टी कलेक्टर गुड्डू जगत, आर पी आँचला, डॉ. सुमीत गर्ग आदि उपस्थित थे।। इस दौरान अधिकारियों से उन्होंने कहा कि जिले के विकास की गति को आगे बढाने के साथ शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित रहेगा। शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुचाकर जन-जन को लाभान्वित करना भी उनकी प्राथमिकता में होगया।

इसके पूर्व आईएएस श्री सिन्हा जनसंपर्क विभाग के आयुक्त, राजनांदगांव जिले में कलेक्टर और जांजगीर-चांपा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में शासकीय दायित्वों का निष्ठापूवर्क एवं कुशलता से निर्वहन कर चुके हैं।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, कलेक्टोरेट परिसर में किया पौधा रोपण

जांजगीर-चांपा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज पदभार ग्रहण के पश्चात कलेक्टोरेट में शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में एनआईसी, भूअभिलेख शाखा, रिकार्ड रूम, खनिज शाखा, खाद्य विभाग, सांख्यकी विभाग सहित अधीक्षक एवं अन्य कार्यालयों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सभी अपने दायित्यों का बेहतर क्रियान्वयन करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कलेक्ट्रेट परिसर में  स्मृति स्वरूप पॉम के पौधे भी लगाए। इस दौरान आईएएस श्रीमती रेना जमील, निवर्तमान सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम बी एस मरकाम, दिव्या अग्रवाल, सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी, ज्योति पटेल , डिप्टी कलेक्टर गुड्डू जगत, आर पी आँचला, डॉ. सुमीत गर्ग आदि उपस्थित थे।