शराब पीने के लिए फरसा दिखाकर रूपये छिनने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,  भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल……. जाने कहाँ का है मामला !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 446/22 धारा 294, 506, 323, 327, 341, 34 भादवि पंजीबद्ध

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फरसा एवं मोटर सायकल को किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 02 जुलाई 22 को प्रार्थी रामनिवास कश्यप निवासी मुनुन्द ने सूरज कश्यप एवं रामायण कश्यप के विरूद्ध ग्राम पचेड़ा के पास रास्ता रोककर फरसा दिखाकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने एवं पैसा देने से मना करने पर दोनों आरोपियों द्वारा जेब से जबरदस्ती पैसा निकालकर हाथ मुक्के से मारपीट कर भाग जाने संबंधी रिपोर्ट थाना जांजगीर में कराया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 446/22 धारा 294, 506, 323, 327, 341,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपियों के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपीगण सूरज कश्यप एवं रामायण कश्यप दोनों निवासी मुनुंद को दिनांक 03 जुलाई 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा, आरक्षक दिलीप सिंह, सुनील साहू एवं भूपेन्द्र टंडन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!