अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही लगातार कार्यवाही : दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब की गई बरामद

July 4, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 03 जुलाई 22 को थाना बाराद्वार क्षेत्र के ग्राम के रायपुरा भांठापारा के महेत्तर द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बाराद्वार पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर आरोपी महेत्तर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोटर सायकल बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 176/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार हरीश निवासी मुक्ताराजा द्वारा अवैध शराब परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बाराद्वार से पुलिस टीम भेजकर आरोपी को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोटर सायकल बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 177/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगण महेत्तर निवासी रायपुरा भांठापारा एवं हरिश निवासी मुक्ताराजा को दिनांक 04 जुलाई  22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रणजीत सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक नंदूराम साहू, दामोदर जायसवाल एवं थाना बाराद्वार स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा