टी.एल. के दिन सभागार में उपस्थित विभागीय अधिकारियों के साथ होगा जनदर्शन, क्रम अनुरूप रिव्यु के लिए विभागवार जारी होगा कैलेंडर
July 5, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग
जनदर्शन की समस्याओं का समाधान त्वरित हो सके इसके लिए अब से मंगलवार टी.एल. मीटिंग के दिन सभागार कक्ष में ही अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन किया जाएगा, कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले की पहली टी.एल. मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने अपना विचार अभिव्यत करते हुए कहा कि आम नागरिकों के लिए सामान्यतः कलेक्ट्रेट की कार्यालयीन प्रक्रिया अंतिम पायदान होती है, इसलिए यदि जनदर्शन में सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे तो अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय कर हम बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य की योजनाओं को प्राथमिकता देने और अंतिम व्यक्ति तक प्रशासन कैसे जुड़ सके इस पर चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि अग्रिम टी.एल. मीटिंग से विभाग क्रमवार अपने डिर्पाटमेंट का एजेंडा और कार्य से संबंधित जानकारी मुहैया कराएंगे, जिसके आधार पर डिर्पाटमेंट की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को टी.एल. के पूर्व सभी जानकारी अपडेट करने के और उसकी तैयारी के साथ टी.एल. में आने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में हुए जनदर्शन के प्रकरणों का बारी-बारी अवलोकन किया और लंबित प्रकरणों का शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
विभागों के क्रमवार समीक्षा के लिए जारी होगा कैलेंडर – कलेक्टर ने प्रबंधन में और कसाव लाने के लिए प्रत्येक विभाग के रिव्यू के लिए कैलेंडर जारी करने की बात कही है। इसके अनुसार अलग-अलग तिथि में अलग-अलग विभागों को शामिल किया जाएगा जिसमें अपने तिथि के अनुरूप विभाग संबंधित एजेंडा के अनुरूप डेटा प्रदान करेंगे और उस पर प्रस्तुतीकरण देंगे, जिससे उन विभागों का रिव्यु सुनिश्चित होगा।
जनहित संबंधित योजनाओं पर रहेगा फोकस – समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन की जनहित संबंधी योजनाओं पर विशेष रूप से जोर देने को कहा ताकि हितग्राही मूलक योजनाएं जन-जन तक पहुंच सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार एक्का, जिला पंचायत सीइओ श्री अश्वनी देवांगन और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।