छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने उद्यानिकी विभाग की ली समीक्षा बैठक : गौठानों में सामुदायिक बाड़ी के सुचारू क्रियान्वयन के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल रायगढ़ प्रवास के दौरान कार्यालय सहायक संचालक उद्यानिकी रायगढ़ में उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना बाड़ी एवं सामुदायिक बाड़ी को सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिये। साथ ही समस्त आदर्श गौठान में सामुदायिक बाड़ी क्रियान्वयन करने को कहा। समीक्षा के दौरान बैठक में जिले के सभी विकासखण्ड के उद्यान अधीक्षक, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, प्रक्षेत्र सलाहकार एवं माली शामिल हुए।

बैठक में उद्यानिकी विभाग के योजनाओं की एजेण्डा अनुसार समीक्षा की गई एवं रोपणियो में ज्यादा से ज्यादा पौध उत्पादन हेतु निर्देश दिये गये। श्री पटेल ने सभी ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी,  प्रक्षेत्र सलाहकार को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक सीमांत व लघु कृषकों को लाभान्वित करने को कहा। साथ ही पोषण बाड़ी, खरीफ  व उद्यानिकी फसलों को प्रोत्साहन, धान के बदले अन्य फसल, गौठान की मूलभूत सुविधाए, सामुदायिक बाड़ी कार्यक्रम, वन डिस्ट्रीक्ट वन क्रॉप (टमाटर व अमरुद) को बढ़ावा व समस्त राज्य एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!