दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

Advertisements
Advertisements

निर्माण कार्य दिनांक 11 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिनांक 11 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है। रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 6 घंटे एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 4 घंटे का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पुनर्निर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

देरी से रवाना होने वाली गाडियां :-

01. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना  होगी।

02.  दिनांक 09 जुलाई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 04 घंटे 10 मिनिट देरी से रवाना होगी।

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां :-

01.  दिनांक 10 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 02 घंटे 10 मिनट इतवारी एवं सरोना के बीच नियत्रित की जायेगी।

02. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को छपरा से छूटने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 45 मिनट बिलासपुर   एवं उरकुरा के बीच नियत्रित की जायेगी।

03. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस को 45 मिनट दुर्ग एवं सरोना के बीच नियत्रित की जायेगी।

04. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को 30 मिनट राजनांदगाँव एवं रायपुर के बीच नियत्रित की जायेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!