स्कुल सफाई के दौरान शिक्षिका पर गिरा जहरीला सांप, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण खुद कर रही थी साफ-सफाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर

मुंगेली-बैतलपुर नोडल के किरना संकुल में आज प्राथमिक शाला लमती स्कूल में साफ सफाई के दौरान संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली की जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रधानपाठक विद्या शर्मा के ऊपर ये घोड़ा करायत नामक जहरीला सांप उनके सर से होता हुआ हाथ में गिरा।  उनके स्टाफ के सहयोग से उन्हें सरगांव हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद अभी घर के लिए डिस्चार्ज किया गया है। अभी स्थिति ठीक है, थोड़ा रेसिस हुआ है।

ज्ञात हो कि राज्य भर में स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं, इस कारण स्कूल की सफाई का जिम्मा शिक्षकों पर आ गया है। कोरिया जिले में बच्चों से सफाई कराने पर प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया गया है, इस कारण शिक्षक भी बच्चों से सफाई नही कराकर खुद साफ-सफाई कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!