हत्या के फरार आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पहुंचाया गया सलाखों के पीछे, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

अवैध संबंध की शंका पर आरोपियों द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम, आरोपी घटना दिनांक से था फरार

घटना का अन्य आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज दिनांक 07 दिसंबर 21 को कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लिया था

आरोपियों के विरूद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 477/21 धारा 302,450 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी आर्यन रत्नाकर निवासी खरकेना द्वारा थाना डभरा में रिपोर्ट कराया कि इसका पड़ोसी लक्ष्मण भारद्वाज एवं लवरेंस भारद्वाज रात्रि में इसके घर अंदर घुसकर धारदार हथियार से संघातिक प्रहार कर उसकी माँ  एवं उसकी दादी की नृशंस हत्या कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 477/21 धारा 302,450 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही थी।

प्रकरण का आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज दिनांक 07 दिसंबर 21 को अपने ससुराल ग्राम तेलीकोट जिला रायगढ़ जाकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लिया था एवं अन्य आरोपी लवरेंस भारद्वाज घटना कर फरार हो गया था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।

दिनांक 07 जुलाई 22 को फरार आरोपी लवरेंस भारद्वाज के डभरा आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल डभरा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी लवरेंस भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश करने पर दिनांक 08 जुलाई 22 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, हायक निरीक्षक एस.एन.मिश्रा, प्रधान आरक्षक अनिल अजगल्ले, आरक्षक- मिट्ठू बर्मन, राधेश्याम बरेठ एवं देवनारायण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!