घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की चोरी कर रंग एवं रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर उसका उपयोग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल

July 9, 2022 Off By Samdarshi News

थाना फरसाबहार में आरोपियों पास्कल टोप्पो, सरोज कुमार भगत, नवीन भगत एवं बृजलाल भगत के विरूद्ध अपराध क्रमांक 32/2021 धारा 379, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

थाना फरसाबहार क्षेत्र की 47 वर्षीय प्रार्थिया ने गत दिनांक 12 जुलाई 2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 07 जुलाई 2021 की रात्रि में इसके घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली कीमती 75,000/- रूपये को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है, उक्त ट्रैक्टर ट्राली का रंग नीला है, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर सी.जी. 14 एम.एच. 3510 अंकित है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर पता-तलाश कर प्रकरण के संदेही आरोपी पास्कल टोप्पो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि माह जुलाई 2021 में यह अपने अन्य तीन साथी सरोज कुमार भगत, नवीन भगत एवं बृजलाल भगत के साथ मिलकर प्रार्थिया के उक्त ट्रैक्टर ट्राली को अपने ट्रैक्टर इंजन से जोड़कर ओड़िसा स्थित एक जंगल में ले गया, कुछ दिनों तक उसे जंगल में रखकर ट्राली में स्प्रे पेंट लगाकर उक्त नीले रंग के ट्रैक्टर ट्राली को लाल रंग में पेंटकर एवं नया चेचिस नंबर लगाकर उपयोग कर रहा था। जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपीगण 1- पास्कल टोप्पो उम्र 45 साल, 2- सरोज कुमार भगत उम्र 28 साल, 3- नवीन भगत उम्र 25 साल एवं 4- बृजलाल भगत उम्र 21 साल सभी निवासी ग्राम कन्दईबहार थाना फरसाबहार को दिनांक 09 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप सिदार, प्रधान आरक्षक 160 सुधकुमार मिंज, आरक्षक 681 रामसागर नायक, आरक्षक 286 रविन्द्र एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।