खराब होकर खड़ी वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पता-तलाश जारी
July 9, 2022आरोपियों के कब्जे से 50 लीटर डीजल एवं बोलेरो वाहन किया गया बरामद
आरोपियों के विरूद्ध थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 103/22 धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थी दीपक साहू निवासी बाली बर्रे थाना सोरसो जिला केंदुझर ओडिसा द्वारा थाना चंद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि वह ड्रायवर का काम करता है, दिनांक 07 जुलाई 22 को अपने मालिक की 14 चक्का गाड़ी सीजी 13 डी 6224 में तार लोड कर रायगढ़ से रायपुर छोडने जा रहा था, रात्रि 10:00 बजे के लगभग आरटीओ बैरियर चौक चन्द्रपुर के पास ट्रक खराब हो गई, जिसे किनारे में खडी किया था। ट्रक नही बनने के कारण दूसरे दिन रात्रि 10:00 बजे के आसपास खाना खाकर ट्रक के केबिन में सोया था, दिनांक 09 जुलाई 22 के सुबह लगभग 04 बजे के आसपास ट्रक के पास कुछ लोगों के बात करने की आवाज आने पर झांककर देखा तो कुछ लोग ट्रक से डीजल निकाल कर डब्बा में भर रहे थे, जिसे बोलेरो क्रमांक सीजी 12 बीई् 8156 में भरकर डभरा की तरफ भाग गये।
उसी दौरान चंद्रपुर तरफ से कामेश पटेल निवासी टिमरलगा पिकप में आया तो उसके साथ चोरी कर भाग रहे चोर का पीछा कर रहे थे, तो उसी दौरान बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। वाहन में बैठे डीजल चोर भागने लगे एवं वाहन में बैठे 02 व्यक्तियों को अत्यधिक चोट आने के कारण 108 एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु हास्पिटल ले गये तथा आरोपी सूर्यकांत सिंह मवार निवासी भोरला एवं अमित सिंह ठाकुर निवासी पिपरदा को डायल 112 के माध्यम से थाना चंद्रपुर लाया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 103/22 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। आरोपी अमित सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी पिपरदा थाना बलौदा एवं सूर्यकांत सिंह मौवार उम्र 33 निवासी ढोरला थाना बलौदा द्वारा डीजल चोरी करना पाये जाने पर उनके द्वारा चोरी किये हुये 50 लीटर डीजल एवं बोलेरो वाहन को बरामद कर दिनांक 09 जुलाई 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक सतरूपा तारम, उप निरीक्षक लोकेश्वर सदावर्ती, सहायक, उप निरीक्षक मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक राजेन्द्र वारेन, मधु सिदार एवं हरीश चंद्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।