जंगल में संदिग्ध अवस्था में खड़ी 20 नग मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा किया गया बरामद, इन मोटर सायकिलों को धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत किया गया जब्त

July 10, 2022 Off By Samdarshi News

मोटर सायकल के वारिसानों की पता-साजी की जा रही है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनाँक 9 जुलाई 22 को ग्राम सांकर के धान मंडी के सामने जंगल में संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल खड़ी होने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक किया। जहाँ पर मोटरसाइकिल (1) पैशन प्रो काला रंग सीजी 06 सीएस 2820 (2) Bajaj CT 100 काला रंग CG 11 BD 3621 (3) Hero Passion Pro सिल्वर रंग क्रमांक CG 11 AM 2292 (4) Hero Splendor Proहरा काला रंग क्रमांक CG 12 Ak 5074 (5) हीरो एचएफ डीलक्स ग्रे कलर क्रमांक सीजी 11 Al 3178 (6) हीरो एचएफ डीलक्स सिल्वर रंग का CG 12 BC 3480 (7) Hero HF deluxe सिल्वर रंग CG 10 s 1120 (8) HF Deluxe काला रंग सीजी 10 aj  2255 (9) बजाज पल्सर सीजी 10 ए डब्ल्यू 4587 (10) बजाज प्लैटिना लाल काला बिना नंबर (11) पैशन प्रो पीला काला रंग सीजी 11 AW 9709 (12) हीरो स्प्लेंडर लाल काला सीजी 11 सीडी 8809 (13) पैशन प्रो लाल काला रंग cg10p 6584 (14) हीरो एचएफ डीलक्स काला भूरा  cg11f 8636 (15) बजाज प्लेटिना लाल रंग CG 10 AP 2046 (16) हीरो स्प्लेंडर बिना नम्बर काला रंग (17) हीरो एचएफ डीलक्स काला रंग सीजी 10Bd 0192 (18) हीरो स्प्लेंडर काला रंग सीजी 10 ba 5531 (19) बजाज प्लेटिना लाल काला रंग  CG 10 BD 1445 (20) Bajaj CT 100 लाल रंग क्रमांक CG 11 AP 2902 कुल 20 नग मोटरसाइकिल संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई मिली।

इन मोटरसाइकिल के वारिसानों का आसपास पता-तलाश करने पर वारिसानों के सम्बन्ध में पता नही चलने से मोटरसाइकिल किसी अपराध से संबंधित होने की संभावना होने पर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत जब्त किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केवट, प्रधान आरक्षक – लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक बृजपाल बर्मन, विनोद राठौर, शेष नारायण साहू, सैनिक – नीलकमल टंडन, गजेन्द्र पाटले का सराहनीय योगदान रहा।