दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर में महाप्रबंधक एवं अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन : सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में ब्लड स्टोरेज सेंटर तथा रेलवे सुरक्षा बल के साइबर सेल का शुभारंभ

July 10, 2022 Off By Samdarshi News

वी.के.त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड द्वारा झारसुगुड़ा से बिलासपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग कर मल्टीट्रेकिंग कार्यों का निरीक्षण किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

आज दिनांक 10 जुलाई 2022 को श्री वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड द्वारा झारसुगुड़ा से बिलासपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरान उनके साथ श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण में उन्होने बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य किए जा रहे चौथी रेल लाइन तथा अन्य आधारभूत संरचना के कार्यो का जायजा लिया । 

बिलासपुर आगमन के पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित सभागार में श्री वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड ने महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे आधारभूत संरचना के विकास कार्यों, महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं तथा रेल परिचालन से संबन्धित जानकारी लिया । बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण कार्यो को पावर पाइंट प्रेजेण्टेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया । श्री त्रिपाठी ने विभिन्न आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों की प्रगति, उनमें आ रही कठिनाइयों तथा कार्य को समयानुसार करने पर ज़ोर दिया ।

बैठक के दौरान श्री वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड के करकमलों से साइबर सेल एवं सेंट्रल हॉस्पिटल, बिलासपुर में ब्लड स्टोरेज सेंटर का उद्घाटन किया गया । साइबर सेल के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आधुनिक व उन्नत तकनीक,  प्रशिक्षित कर्मियों के माध्यम से साइबर क्राइम, ई-टिकटों की कालाबाजारी पर रोक, संदिग्ध व्यक्तियों की शिनाख्त, साइबर पेट्रोलिंग, प्रबल एप का बेहतर उपयोग सुनिश्चित की जा सकेगी । सेंट्रल हॉस्पिटल, बिलासपुर में ब्लड स्टोरेज सेंटर के माध्यम से 151 बिस्तरों वाला सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में आपातकालीन स्थिति के दौरान  मरीजो को आसानी से रक्त उपलब्ध कराने में सुविधा होगी । ब्लड स्टोरेज हेतु सभी आवश्यक सामानों से सुसज्जित ब्लड स्टोरेज सेंटर में पैथोलाजिस्ट एवं ब्लड सेंटर टेक्नीशियन की नियुक्ति के साथ अन्य मेडिकल कर्मियों को भी इसमें कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया गया है ।