गत वर्ष की तुलना में 6456 मीट्रिक टन अधिक हुआ जिले में खाद का भण्डारण, खाद बीज की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार समीक्षा कर रहे कलेक्टर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा कृषि प्रधान जिला है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जिले में खाद-बीज उपलब्धता की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर ने किसानों को परेशान नहीं होने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य स्तर पर शासन द्वारा किसानों के हित में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 6456 मीट्रिक टन अधिक खाद का भण्डारण जिले में किया गया। किसानों को समय पर खाद मिले, इसके लिए वितरण की कार्यवाही लगातार जारी है। शीघ्र ही अतिरिक्त खाद भी आने वाली है। इससे आपूर्ति और भी आसान होगी।

जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस खरीफ सीजन में खाद भंडारण 34,203 मीट्रिक टन किया जा चुका है, जबकि पूर्व वर्ष में इसी समय 27,747 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया था। इसी प्रकार इस वर्ष किसानों को वितरण 31,132 मीट्रिक टन किया जा चुका है।  जबकि गत वर्ष किसानों को खाद वितरण 23,101 मीट्रिक टन ही था।     

डीएमओ द्वारा जिले में लगातार यूरिया पूर्ति की जानकारी दी गई। अभी दो दिवस में एनएफएल और कृषको कंपनी द्वारा 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई है और कलेक्टर के लगातार प्रयास से डीएपी की भी रैक भी जिले के अकलतरा रैक पॉइंट में आने वाली है, जिससे जिले में खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो जाएगी।

गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा अवैध रूप से खाद भंडारण और उर्वरक बिक्री करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के किसानों को फसल उत्पादन के लिए खाद, बीज की समस्या न हो इसके लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया है। गत वर्ष की तुलना में खाद,बीज का भंडारण अधिक होने के साथ किसानों को इसके वितरण के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने वर्मी खाद की पर्याप्त उपलब्धता और फसल उत्पादन में इसकी उपयोगिता को भी बताते हुए सहकारी बैंक प्रबंधकों और सोसायटी के सदस्यों को निर्देशित किया है कि किसानों को वर्मी खाद भी उपलब्ध कराए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!