जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न: जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कानून व्यवस्था में कसावट लाने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements
  • गौमूत्र खरीदी कार्य प्रारंभ करने हेतु जिले में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • जिले में शत प्रतिशत व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड बनाना करें सुनिश्चित – कलेक्टर
  • गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने एवं खाद निर्माण में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित
  • गौठानों एवं नर्सरियों में केंचुआ उत्पादन कराने की कही बात
  • शासकीय संस्थान, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में उपलब्ध भूमि में वृहद स्तर पर पौधरोपण करने हेतु किया निर्देशित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, जाति प्रमाण-पत्र व आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति, पौधरोपण अभियान, गौठानों में गोबर खरीदी,  एनिमिया जांच की स्थिति,  भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कानून व्यवस्था सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री आई.एल. ठाकुर, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने 20 जुलाई से प्रदेश में प्रारंभ हो रहे गौ मूत्र खरीदी कार्य की तैयारियों का जायजा लेते हुए इस हेतु स्थान चिन्हाकंन, हितग्राहियों को प्रशिक्षण सहित आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने हेतु कानून व्यवस्था में कसावट लाने की बात कही। इस हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं अपराधिक मामलों की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सभी अधिकारियों को स्कूल, आश्रम- छात्रावासों की नियमित रूप से निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के किये कहा। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के सख्त निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति योजना के बारे में जानकर लाभ ले सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस हेतु व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के सभी पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। इस हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्य पूर्ण करने की बात कही। साथ ही राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, बिजली बिल सुधार, भूमिहीन किसान न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नही रहना चाहिए। सभी अधिकारी इस बात का विशेष ख्याल रखें।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम, ट्राईबल, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग को अभियान चलाकर संस्था में प्रवेशित सभी बच्चों का जाति प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का भी जाति प्रमाण पत्र बनावाना सुनिश्चित करने कहा। श्री अग्रवाल ने गौठानों में गोबर खरीदी एवं खाद निर्माण की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने एवं खाद निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही गौठानों में उत्पादित खाद को सहकारी समितियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे किसान खाद का उपयोग खेती कार्य मे कर सके। उन्होंने जिले में सक्रिय गौठानों की संख्या बढाने एवं महिला समूह की आय बढ़ाने हेतु गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा। साथ ही गौठानों एवं नर्सरियों में केंचुआ उत्पादन कराने के लिए निर्देशित किया। जिससे महिला समूह को अतिरिक्त आय की प्राप्ति हो। इस हेतु गौठान के नोडल अधिकारियों को गंभीरता से ध्यान देने की बात कही।

कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टा के प्राप्त आवेदनों का आगामी आयोजित ग्राम सभा से अनुमोदन करा प्रकरण तैयार करने के लिए कहा। साथ ही वन अधिकार पट्टा धारी परिवारों  की आय में वृद्धि के लिए उन्हें मछली पालन, बाड़ी विकास सहित अनेक रोजगारमूलक कार्याे से जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने चारागाह विकास के कार्याे को गंभीरता से लेते हुए सभी चारागाहों में नेपियर घास, मक्का, बाजरा जैसे अन्य चारा भी लगवाने की बात कही। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को जिले में एनीमिया की स्तर में कमी लाने के लिए अभियान चलाकर स्कूली बच्चों, युवतियों एवं महिलाओं का खून जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम-छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति सप्ताह प्राथमिकता से आयरन टेबलेट का वितरण कराने के लिए कहा। इस हेतु सभी विभाग को अपनी सहभागिता निभाने की हिदायत दी।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में वृक्षारोपण की तैयारी के सम्बन्ध में दिशा निर्देश देते हुए सभी  शासकीय संस्थान, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में उपलब्ध भूमि में मुनगा सहित अन्य फलदार पौधे रोपित करने हेतु निर्देशित किया। इस हेतु वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग को आवश्यक पौधे तैयार रखने के लिए कहा। साथ ही इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने की बात कही। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को धान के बदले अन्य फसल लेने एवं वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने लो वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों का जांच कराकर ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने  राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए  एसडीएम और तहसील कार्यालय में सीमांकन, नामांकन, बटांकन, नक्शा दुरुस्तीकरण, लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।  भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द  सामाजिक समाघात व धारा 7 प्रकाशन सहित अन्य कार्य पूर्ण कर हितग्राहियों को मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, ट्राईब्ल्स विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग, क्रेडा सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से समय सीमा के लंबित प्रकरणों को अनिवार्य रूप से निराकरण करने की बात कही। साथ ही जिले में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण गंभीरता से करने एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!