एक्सरे मशीन देने के नाम पर 04 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
July 13, 2022आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 465/22 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थी डॉक्टर हेमेन्द्र कुमार जायसवाल उम्र 39 वर्ष निवासी सकरेली थाना बाराद्वार हाल मुकाम टाउनशील डी0 ब्लॉक 103 चांपा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कस्ताला रत्नम निवासी रिसाली भिलाई एवं मनोज कुमार प्रसाद निवासी बोरसी के विरुद्ध दिनांक 13 जनवरी 2022 को एक्सरे मशीन देने का सौदा कर 4 लाख रूपये लेने के बाद एक्सरे मशीन नहीं देने और एडवांस रकम वापस नहीं करने संबन्धी रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 465/22 धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कस्ताला रत्नम उम्र 42 वर्ष निवासी रिसाली भिलाई थाना रिसाली जिला दुर्ग एवं मनोज कुमार प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी बोरसी थाना पद्मनाभपुर भिलाई जिला दुर्ग को दिनांक 13.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश साहू, सहायक उप निरीक्षक भोलेनाथ तिवारी व आरक्षक दीपक कश्यप, आरक्षक विवेक सिंह एवं आरक्षक सुनील सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।