बिजली के अवैध कनेक्शन से महिला की करेंट लगने से मृत्यु, अवैध कनेक्शन लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

July 14, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 140/2022 धारा 304 ए भादवि, 135 विद्युत अधिनियम पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 16.10.21 को करीबन शाम लगभग 06 बजे श्रीमती क्रांतिबाई श्रीवास उम्र 42 वर्ष निवासी किरीत अपने घर के बाहर बरामदे में झाड़ू लगाते समय घर के सामने बाहर वाली गली में दुर्गा पंडाल में लगे लोहे के पाइप के पास गिरी पड़ी थी जिसे आसपास के लोगों द्वारा इलाज हेतु सीएससी नवागढ़ ले गये।  जहॉ डॉक्टर द्वारा क्रांतिबाई श्रीवास को मृत घोषित कर दिया।

सुभाष श्रीवास की सूचना पर थाना नवागढ़ में दिनांक 16.10.21 को मर्ग क्रमांक 50/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।

मर्ग जांच में बिजली के खंभों से दुर्गा पंडाल में डायरेक्ट अवैध कनेक्शन से पंडाल के पाइप में बिजली करंट लगने से मौत होना पाया गया। जिस पर आरोपी चंद्र कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी किरीत के विरुद्ध अपराध क्रमांक 140/2022 धारा 304 ए भादवि दिनांक 08.06.22 को पंजीबद्ध किया गया। दुर्गा पंडाल के पास बिजली खंभा से बिजली कनेक्शन लेने के संबंध में कनिष्ठ यंत्री से जानकारी प्राप्त किया गया जिसमें पंडाल में किसी प्रकार से वैध कनेक्शन नहीं लिया जाना पाये जाने जाना एवं आरोपी द्वारा डायरेक्ट पोल से अवैध कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करना पाए जाने पर प्रकरण में धारा 135 विद्युत अधिनियम जोड़ी गई

आरोपी चंद्र कुमार साहू उम्र 38 वर्ष निवासी किरीत को दिनांक 13.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उपनिरीक्षक बीएन बनाफर, प्रधान आरक्षक तीजराम जांगड़े, आरक्षक तेरस  साहू, आरक्षक टुकेश्वर डडसेना,आरक्षक दिलीप कश्यप एवं आरक्षक विनोद रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।