रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव द्वारा अम्बिकापुर-हजरत निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का किया गया शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

इस ट्रेन के माध्यम से अम्बिकापुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई है पूरी

इस सेवा के माध्यम से जनजातीय क्षेत्र का देश की राजधानी दिल्ली से सीधा होगा जुड़ाव

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर/रायपुर

रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव  द्वारा अम्बिकापुर-हजरत निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का अम्बिकापुर स्टेशन से शुभारंभ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को प्रातः 09.45 बजे  किया गया। इस अवसर पर अम्बिकापुर स्टेशन में श्रीमती रेणुका सिंह, राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, पारसनाथ राजवाड़े, विधायक- भटगांव, आलोक कुमार, महाप्रबंधक- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं मंडल रेल प्रबन्धक, बिलासपुर सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में अंबिकापुर क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित थे।

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि इस ट्रेन से सुविधाजनक कनेक्टिविटी के साथ ही साथ उद्योग, शिक्षा एवं रोजगार आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाएं प्रबल होगी। इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज का यह दिन इस क्षेत्र के लिए यादगार है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को साकार करते हुए देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। रेलवे से जन-जन का जुड़ाव है, इसलिए रेल यात्रियों को स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किये जा रहे है। अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के शुरू होने से न सिर्फ दिल्ली बल्कि और भी कई महत्वपूर्ण नगर अम्बिकापुर से सीधी रेल सेवा से जुड़ गए है।

श्रीमती रेणुका सिंह, राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय ने इस एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के शुभारंभ पर क्षेत्र के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से अम्बिकापुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर शुरू हुई, इस सेवा के माध्यम से जनजातीय क्षेत्र का देश की राजधानी दिल्ली से सीधा जुड़ाव होगा। कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबन्धक बिलासपुर ने सभी उपस्थित जन समूह का धन्यवाद ज्ञपित किया।

04043 ट्रेन नंबर के साथ यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को अंबिकापुर से प्रातः 7:15 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन प्रातः 4:35 बजे हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 04044 ट्रेन नंबर के साथ यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को हजरत निज़ामुद्दीन से रात्रि 11:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सायंकाल 7:30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी

पहले अम्बिकापुर से दिल्ली की यात्रा के लिए अनूपपुर, कटनी आदि स्टेशनों से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। इस ट्रेन के शुरू होने से अम्बिकापुर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है। आज इस ट्रेन को शुभारंभ स्पेशल के रूप मे पहले दिन स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाया गया, ततपश्चात यह ट्रेन अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!