बगीचा नगर पंचायत के किसान सोनू जायसवाल की जिला प्रशासन ने की मदद, कलेक्टर ने खबर को संज्ञान में लेकर किसान को पहुँचाई त्वरित सहायता

July 14, 2022 Off By Samdarshi News

किसान के खेत को जुताई कराने के साथ ही उपलब्ध कराया गया बीज

आजीविका निर्वहन हेतु लोन प्रदान कर बस स्टैण्ड परिसर में ठेला स्थापित करने दिया जाएगा जगह

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

नगर पंचायत बगीचा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिन में सोनू जायसवाल (बबलू) के द्वारा बैल और घोड़े की जोड़ी बनाकर खेत में हल चलाया जा रहा था। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर किसान को त्वरित सहायता पहुचाने हेतु निर्देशित किया। जिस पर सीएमओ बगीचा द्वारा किसान के खेत में ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई करवाया गया है साथ ही एसएडीओ के द्वारा बीज भी प्रदान कराई गई है।

सीएमओ बगीचा ने बताया कि सोनू की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने बस स्टैण्ड परिसर में उन्हें खुद का ठेला स्थापित करने के लिये जगह प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा किसान की मदद करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत् बैंक से दस हजार रूपए का लोन प्रदान कराया जाएगा। जिससे कि किसान अपनी जीविका का निर्वहन कर सकें।