गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय जगदलपुर द्वारा ग्राम सेवड़ा में किया गया दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
October 1, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जगदलपुर, गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के द्वारा जिले के दरभा विकासखण्ड के ग्राम सेवड़ा में 29 एवं 30 सितम्बर को खरीफ फसलों के प्रमुख कीट व्याधियों का जैविक प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. आरएस नेताम, ग्राम सेवड़ा के सरपंच हरचन्द कश्यप, कीट वैज्ञानिक डॉ. एनसी मण्ड़ावी, शस्य वैज्ञानिक पीके सलाम सहित डॉ. एलएस कुर्रे एवं डॉ. पात्रा सहित कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कृषकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं विषय विशेषज्ञों ने खरीफ फसलों के प्रमुख कीट व्याधियों का जैविक प्रबंधन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।