तलवार लहराकर भयभीत करने वाले अपचारी बालक के विरूद्ध की गई कार्यवाही, अपचारी बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

July 15, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चम्पा

प्रार्थी गजेन्द्र जांगडे उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 सक्ती द्वारा दिनांक 14.07.22 को थाना सक्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वन विद्यालय के आस-पास एक व्यक्ति अपने हाथ में तलवार जैसे औजार को लेकर रोड में खड़ा होकर लहरा रहा था और आने-जाने वाले लोगों को मारने की धमकी दे रहा था उक्त व्यक्ति प्रार्थी को देखकर मारने के लिए उतारू हो गया ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 228/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना सक्ती पुलिस द्वारा तत्कल मौेके पर पहुंचकर अपचारी बालक को पकड़कर उसके कब्जे से लोहे का एक तलवार विधिवत् जप्त किया गया । अपचारी बालक को दिनांक 14.07.22 को बाल न्यायालय पेश करने पर बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा, प्र.आर. अजय प्रताप कुर्रे, आर. जय नारायण कवर, महेश सिदार एवं पुषनाथ भगत का सराहनीय योगदान रहा ।