जशपुर कलेक्टर ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित, दिया प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र

October 2, 2021 Off By Samdarshi News

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जशपुर. 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय के सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कलेक्टर महादेव कावरे ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मंडावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सुथार जिला स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. आर. टोप्पो, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आर. एस. पैंकरा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. लकड़ा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री कावरे ने महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों को जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सभी जितनी जल्दी हो सके रोगियों को खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के साथ कोई भेदभाव नही करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देगें। उन्होंने कहा जिले में चिन्हांकित लोग को उपचार करने के लिए कहा है और जिले में 28 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2021 तक राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चलाए जा रहें उसका भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले रूस्तम अंसारी, अमित त्रिपाठी, ईश्वर कुमार पाटले, सनातन कुजुर, सुन्दर साय, श्रीमती अर्चना सिन्हा, श्रीमती सविता तिर्की, श्रीमती सोनिया साहू, ऋषि कुमार मंहिलागें, कु.ममता तिर्की, मनभावन मिंज, प्रीतम एक्का, अनुज कुमार साहू, संदीप कुमार तिर्की, प्रतीक लकड़ा, श्रीमती रूपा गुप्ता, यज्ञ कुमार बैगा, नील कुसुम लकड़ा, विनोद गुप्ता, खगेशवर मानिक, अमित टोप्पो, श्रीमती सुनिता, सुश्री सुष्मिता केरकेट्टा, सुश्री श्रद्धा मिश्रा, श्रीमती रितु दुबे, बसंत कुमार चौधरी, रईस अंसारी, सुजीत कुमार प्रभाकर, सुरज देव यादव, विजय कुमार साय, सुश्री मालती बाई और मंदीप रवानी को सम्मानित किया गया है।

अपर कलेक्टर ने राष्ट्रपिता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर अपर कलेक्टर आई. एल. ठाकुर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और बापू के आदर्शों पर चलने के लिए कहा। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ई जिला प्रबंधक निलांकर बासु और अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति थे।