मुख्यमंत्री से धीवर महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात, नई मछली पालन नीति के लिए जताया आभार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में प्रदेश धीवर महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ राज्य में नवीन मछली पालन नीति की मंजूरी देने के लिए साल, श्रीफल और गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किया।

धीवर महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि नई नीति से मछली पालन से जुड़े व्यवसायियों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को धीवर महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के 31 जुलाई को प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार धीवर, धीवर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार धीवर, महासचिव श्री रामलाल पेंडरिया, कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार धीवर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!