रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों में टिकट चेकिंग के लिए टीटीई को मिलेगी हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाईस

Advertisements
Advertisements

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायपुर रेल मंडल टिकट जांच के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनल उपयोग करने वाला पहला मंडल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में टीटीई ट्रेनों में हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाईस (एचएचटी) से टिकटों की जांच करते दिखाई देंगे। इसके लिए रायपुर मंडल मंडल को 96 एचएचटी मशीन मिली हैं। रायपुर मंडल में दुर्ग बेसड टिकट चेकिंग स्टाफ को 96 हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस (एचएचटी) 4G सिम के साथ दी जा रही है जिससे टीटीई ट्रेनों में खाली बर्थ की सूचना देंगे और तत्काल आरएसी-वेटिंग सूची के यात्रियों का टिकट कंफर्म हो जाएगा। इससे यात्रियों को आरक्षित सीटों का लाभ मिलेगा।

इसी कड़ी में आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव ने आज 4 हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस रायपुर रेल मंडल के टीटीई को सौंपी इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री दुलार साय चौहान रायपुर रेल मंडल के टीटीई उपस्थित रहे। रायपुर रेल मंडल में प्रथम चरण में एंड टू एंड ट्रेनो में यह सुविधा दी जा रही है रायपुर रेल मंडल से चलने वाली दुर्ग -अंबिकापुर एक्सप्रेस में दिनांक 16 जुलाई 2022 से टिकट चेकिंग का कार्य हैंड हेल्ड टर्मिनल्स द्वारा ही किया जाएगा साथ ही आगामी दिनों में संपर्क क्रांति गाड़ी में भी हैंडल टर्मिनल से चेकिंग की जाएगी इसके लिए पहले चरण में सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) दिल्ली से रायपुर मंडल के टिकट जांच कर्मियों को प्रशिक्षित जा चुका है  और बाकी कर्मियों के प्रशिक्षित हो जाने के बाद जल्द ही हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनों का उपयोग यात्रा के दौरान बर्थ आवंटन में किया जाएगा।

 हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन – हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन आई पैड साइज की डिजिटल डिवाइस है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों का रिजर्वेशन चार्ट उपलब्ध रहेगा। मशीन जीपीआरएस के जरिए यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़ी रहती है। इसलिए जहां भी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, टिकटों की बुकिंग का विवरण अपडेट हो जाता है। इसके जरिए टीटीई सीट कंफर्मेशन, कैंसिलेशन, पेनाल्टी, अतिरिक्त किराया आदि का काम भी कर सकेंगे। साथ ही टीटीई कोच की वाटर सप्लाई इलेक्ट्रिसिटी बेडरॉल टॉयलेट क्लीनिंग पैसेंजर को आवश्यक चिकित्सा सुविधा के लिए परस्पर संचार कर सकेंगे । इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!