कलेक्टर ने किया चाम्पा में एसटीपी निर्माण का अवलोकन,कार्यों में प्रगति लाने और समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

July 16, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा नगरीय निकाय चांपा के वार्ड क्र. 13 घोघरानाला नया फिल्टर प्लांट के पास शासन द्वारा स्वीकृत 5.3 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा एसटीपी कार्य के ठेकेदार मेसर्स सुधाकर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को एसटीपी कार्य को निर्धारित समयावधि 30 माह में तथा उच्चगुणवत्ता युक्त करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चांपा शहर के नालों का गंदा पानी जो कि हसदेव नदी में जा रहा है, जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने पर पानी वहीं फिल्टर हो जायेगा जिससे हसदेव नदी का जल प्रदूषित नहीं होगा। एसटीपी निर्माण चांपा शहर के लिये मील का पत्थर साबित होगा तथा चांपा के लिये यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। निरीक्षण के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष जय कुमार थवाईत मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रहलाद पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता डी. के. शर्मा एवं उप अभियंता देवेन्द्र कैवर्त्य उपस्थित रहें।