कलेक्टर ने कोरोना की चौथी लहर के दृष्टिगत सुरक्षा के लिए जनसामान्य से टीकाकरण की अपील की, आज से कोविड-19 वैक्सिनेशन अमृत महोत्सव अभियान का आगाज

Advertisements
Advertisements

जिले में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगा नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज

जिले के सभी शासकीय अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जाएगा

जिले में आज 5 हजार 481 नागरिकों ने कराया टीकाकरण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जिले में 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोगों को शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए आज से कोविड-19 वैक्सिनेशन अमृत महोत्सव अभियान का आगाज हुआ है। शासन द्वारा यह अभियान 30 सितंबर 2022 तक प्रदेश भर में चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज जिले के सभी शासकीय अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोरोना की चौथी लहर से बचाव हेतु जनसामान्य से टीकाकरण हेतु आव्हान किया है। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए हर नागरिक को अपना फर्ज निभाते हुए टीकाकारण कराना है। भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना जरूरी है। हर नागरिक को इस अभियान में अपना योगदान देना है।

गौरतलब है कि इस अभियान के तहत ऐसे सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिनके कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज लगे 6 माह या 26 सप्ताह हो गए हैं। वे सभी किसी भी निकटतम शासकीय अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर नि:शुल्क वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले में आज 226 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 5 हजार 481 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। आज जिले के घुमका विकासखंड में सर्वाधिक टीकाकरण कराया गया, वहीं खैरागढ़ में 226 व्यक्तियों ने टीकाकरण कराया। कलेक्टर ने सभी विकासखंड में टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आज 12 से 14 वर्ष के अंतर्गत 105 बच्चों को टीकाकरण का प्रथम डोज व 69 बच्चों को टीकाकरण का दूसरा डोज, 15 से 18 वर्ष के अंतर्गत 45 बच्चों को टीकाकरण का प्रथम डोज व 73 बच्चों को टीकाकरण का दूसरा डोज, 18 वर्ष से अधिक वर्ष के अंतर्गत 109 बच्चों को टीकाकरण का प्रथम डोज व 590 बच्चों को टीकाकरण का दूसरा डोज लगाया गया। वहीं हेल्थ केयर वर्कर के 2, फ्रंट लाइन वर्कर के 132 तथा 18 वर्ष के अधिक 4 हजार 356 व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाया गया। अम्बागढ़ चौकी विकासखंड में 37 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 300, छुईखदान विकासखंड में 29 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 372, छुरिया विकासखंड में 30 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 323, डोंगरगांव विकासखंड में 33 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 1100, डोंगरगढ़ विकासखंड में 20 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 800, खैरागढ़ विकासखंड में 8 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 226, मानपुर विकासखंड में 23 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 263, मोहला विकासखंड में 4 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 304, घुमका में 30 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 1162 तथा नगर निगम राजनांदगांव में 12 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 631 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!