मोबाईल चोर को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल कीमती 20 हजार रूपया किया गया बरामद

July 17, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, आरोपी को पूर्व में चोरी के प्रकरण में भेजा जा चुका है जेल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी कन्हैया साहू उम्र 28 वर्ष निवासी सोठी द्वारा थाना सक्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 20.05.22 के रात्रि खाना खाकर मोबाईल को अपने बिस्तर के पास रखा था एवं पड़ोसी जगदीश कुमार देवागंन अपने मोबाईल रेडमी 9 को चार्ज करने के लिए दिया था जिसे कमरे में चार्ज लगाकर सो गया था दरवाजा को अंदर से बंद नही कर पाया था दूसरे दिन सुबह उठकर देखने पर दोनों मोबाईल गायब था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनांक 21.05.22 को अपराध क्रमांक 177/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान ग्राम सोंठी निवासी बलवीर टन्डन चोरी का मोबाईल उपयोग कर रहा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना सक्ती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बलबीर टण्डन को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा उक्त दोनों मोबाईल को प्रार्थी के घर से दिनांक 20.05.22 के रात्रि चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से चोरी किये हुए मोबाईल 02 नग एमआई एवं रेडमी कंपनी कुल कीमती 20 हजार रूपया को बरामद किया गया।

आरोपी बलबीर टंडन उम्र 19 वर्ष निवासी सोंठी द्वारा मोबाईल चोरी करना पाये जाने पर दिनांक 16.07.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार एवं चोरी गये मोबाईल को बरामद करने में निरीक्षक रूपक शर्मा, सउनि देवदास महंत, प्र.आर. कमल किशोर साहू आर. प्रेमनारायण राठौर, महेन्द्र राठौर, जयनारायण कंवर एवं पुषनाथ भगत का सराहनीय योगदान रहा।