अवैध डीजल रखने वाले 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के कब्जे से 175 लीटर अवैध डीजल किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध 41(1-4) जा0फौ धारा 379 भादवि के तहत् की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 17.07.22 को रामकिशन राठौर निवासी खिसोरा अपने स्कूटी में अवैध रूप से डीजल ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर बलौदा पुलिस द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी के कब्जे से 70 लीटर अवैध डीजल कीमती 6650 रूपये एवं एक्टिवा वाहन बरामद किया गया।

आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में इस्त. क्र. 01/22 धारा 41(1-4) जा0फौ, 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार दिनांक 17.07.22 को अभिमन्यु कुर्रे उम्र 34 वर्ष निवासी सराईताल, बुढ़गहन द्वारा अवैध रूप से डीजल रखने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।

जहॉ आरोपी के कब्जे से 105 लीटर अवैध डीजल कीमती 9975 रू को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/22 धारा 41(1-4) जाफौ, 379 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया।

आरोपी रामकिशन राठौर निवासी खिसौरा एवं अभिमन्यु कुर्रे उम्र 34 वर्ष निवासी सराईताल, बुढ़गहन को दिनांक 17.07.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक पांडेय, प्र.आर.शेख सफी उल्लाह, अरूण कौशिक, राजमणी द्विवेदी, आर. अमन राजपूत, श्यामभूषण राठौर, संतोष रात्रे, हेमंत साहू, शिव कुमार सैमिल एवं म.आर. करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!