हत्या एवं बलवा के फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे़, गिरफ्तारी के डर से भागने की फिराक में थे

Advertisements
Advertisements

हत्या के प्रकरण में सम्मिलित 07 आरोपियों को पूर्व में भेजा जा चुका है जेल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

भारती शर्मा निवासी सदर बाजार चांपा द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.06.20 के रात्रि इसके घर के सामने आकर सोनू रात्रे सुमित मिरी एवं अन्य लोगों द्वारा मिलकर इसके कार को तोड़ फोड करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अश्लील गाली गलौच कर सभी एक साथ डंडा तथा हाथ मुक्का से मारपीट कर प्रार्थी को गंभीर चोंट पहुंचाये थे।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के अप. क्र. 164/20 धारा 294, 506 ,323, 147, 427, 324,158 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

दिनांक 13.07.22 को डब्बू उर्फ आमिर उम्र 32 वर्ष द्वारा मोची मोहल्ले में जाकर वहां के लोगों से वाद विवाद मारपीट किया था जिससे आक्रोशित होकर आरोपियों द्वारा तलवारए ईंटएपत्थर डंडा से मारपीट किये एवं सिर में पत्थर से वार कर मृतक की हत्या कर दिये थे जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 305/22 धारा 302,147, 148, 149, 341, 427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में सम्मिलित आरोपी कमाने खाने के बहाने भागने की फिराक में थे। आरोपियों के भागने की सूचना मिलने पर चांपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी सोनू रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी घोघरानाला एवं सुमित मिरी उम्र 30 वर्ष निवासी को गिरफ्तार कर दिनांक 18.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक मनीष परिहार, भुवनेश्वर तिवारी, सउनि दिलीप सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी, माखन साहू, ईश्वरी राठौर एवं गौरीशंकर राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!