तीन माह से फरार बलवा के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों से वाद विवाद व शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का है आरोप

Advertisements
Advertisements

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

अपराध क्रमांक 441/2022 धाराः- 147, 148, 149, 186, 332, 353, 506, 323, 294 भादवि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्रकरणों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी  करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार चौकी हरदीबाजार के फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 09.04.2022 को प्रार्थी आरक्षक चौकी हरदीबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.04.2022 को सरईसिंगार बजरंग चौक में बलवा लड़ाई झगड़ा होने की सूचना पर चौकी प्रभारी महोदय हरदीबाजार के आदेशानुसार सूचना तस्दीक हेतु अन्य आरक्षक के साथ रवाना हुआ था। दोनो आरक्षक सराईसिंगार बजरंग चौक के पास पहुंचे थे कि दोनो आरक्षक को देखकर ग्राम सराईसिंगार के भरत यादव, रामप्रसाद, लवकुमार, भागवत, रामलखन, मोटू उर्फ रूपेष, करन यादव, सोनू यादव, सोनू का बड़ाभाई तथा राकेष राकेश राज मिलकर मॉ बहन की गाली गुफ्तार कर जान सहित मारने की धमकी देते हुए लाठी, डंडा से मारपीट कर पुलिस वर्दी के कॉलर को पकड़ कर शासकीय कार्य में बाधा डालकर मारपीट कर चोंट पहुंचाये हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 441/2022 धाराः- 147, 148, 149, 186, 332, 353, 506, 323, 294 भादवि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी 01. मोटू उर्फ रूपेष, 02. भागवत प्रजापति, 03. करण कुमार, 04. सोनू उर्फ राजेष, 05. राजू उर्फ राजेन्द्र साकिनान सरईसिंगार को दिनांक 16.04.2022 को ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार थे,आज दिनांक 18.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त फरार आरोपिगण ग्राम सरईसिंगार में उपस्थित है की सूचना पर हमराह स्टॉफ रवाना होकर दबिश देकर प्रकरण के आरोपीयान क्रमश: (01) राकेष कुमार राज पिता लच्छीराम राज उम्र 41 वर्ष, (02) लव कुमार यादव पिता स्व. दुखुराम यादव उम्र 45 वर्ष, (03) रामप्रसाद यादव पिता स्व. दुखुराम यादव उम्र 49 वर्ष, (04) रामलखन यादव पिता भरत यादव उम्र 27 वर्ष, (05) भरत यादव पिता दुखुराम यादव उम्र 56 वर्ष सभी साकिनान सरईसिंगार चौकी हरदीबाजार,थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा को हिरासत में लिया गया,आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से उपरोक्त पॉचों आरोपियों को आज दिनांक 18/07/2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम पता आरोपीगण:-

01. राकेश कुमार राज पिता लच्छीराम राज उम्र 41 वर्ष

02. लव कुमार यादव पिता स्व. दुखुराम यादव उम्र 45 वर्ष

03. रामप्रसाद यादव पिता स्व. दुखुराम यादव उम्र 49 वर्ष

04. रामलखन यादव पिता भरत यादव उम्र 27 वर्ष

05. भरत यादव पिता दुखुराम यादव उम्र 56 वर्ष सभी साकिनान सरईसिंगार चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!