कलेक्टोरेट कार्यालय जशपुर में अधिकारी-कर्मचारियों ने लगवाया कोविड वेक्सीन का बूस्टर डोज
July 19, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय जशपुर में कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने अपना जागरूकता का परिचय देते हुए बूस्टर डोज को प्राथमिकता के साथ लगवाया। जिसमें जनपद सीईओ जशपुर श्री प्रेमसिंह मरकाम ने बूस्टर लगवाते हुए कहा कि सभी को कोरोना से बचाव के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टीका अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से जिला कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगया गया।
जिले में कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को आज से निःशुल्क प्रिकॉशन, बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर पर प्रिकॉशन, बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह विशेष टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक 75 दिनों तक चलेगा। इसके लिए सभी पात्र व्यक्ति 14 जुलाई से कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं। पहले और दूसरे डोज के रूप में जो टीका लगाया गया है, प्रिकॉशन, बूस्टर डोज के रूप में भी वही टीका लगाया जाएगा। इस हेतु जिले में विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।