कलेक्टर ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा एवं स्वर्गीय श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन एवं संदेश आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है। उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जनतो … का गायन किया गया। इस अवसर पर सभी ने नशा मुक्ति के लिए संकल्प लिया। सभी ने राष्ट्र, राज्य, समाज, परिवार एवं स्वयं के हित में मादक द्रव्यों एवं पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर गिरीश रामटेके, उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर, जिला ई-प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!