आगजनी करने करने वाले दो आरोपियों को पुलिस नें किया गिरफ्तार, घर के सामने खड़ी कार को आग लगाकर हो गए थे फरार, सीसीटीव्ही फुटेज से हुई पहचान
July 20, 2022आरोपियो को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल
आरोपियो के विरुद अपराध क्रमांक 267/22 धारा 435, 436,120बी, 427 भादवि एवं 04 लोक सम्पति निवारण अधिनियम पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थी रेखराज अग्रवाल निवासी खरसिया रोड ठनगन ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके घर के सामने खड़ी इसकी मारूती वेगानार क्रमांक सीजी 11 ए एक्स 8163 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल छिडक कर आग लगाकर भाग गये प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डभरा में आगजनी क्रमांक 08/22 दिनांक 16.07.22 को कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।
जांच के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। जिस पर आरोपी अमनदीप एवं रितेश बरेठ दोनों निवासी चुराघांठा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर रेंनकोट पहनकर चेहरे में गमछा बांध कर अपनी पहचान छुपाते हूये अमनदीप के कहने पर आरोपी रितेश बरेठ द्वारा उक्त वाहन में आग लगाना बताया गया। जिस पर प्रकरण में अपराध क्रमांक 267/22 धारा 435 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल से जले हुऐ विघुत मीटर एवं अवशेष को जप्त किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर प्रकरण में धारा 435,436,120,427 भादवि एवं 04 लोक सम्पति निवारण अधिनियम जोडी गई।
प्रकरण के आरोपी अमनदीप चौहान एवं रितेश बरेठ दोनों निवासी चुराघांठा द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर दिनांक 19.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अमित सिंह, उनि विरेन्द्र मनहर, सउनि एस.एन.मिश्रा, प्रधान आरक्षक लालाराम खुटे, आरक्षक वेश कुमार जाटवर, दिपेन्द मधुकर, मार्शल कुर्रे, देवनारायण चन्द्रा, राधेश्याम बरेठ एवं लक्ष्मी नारायण पटेल का विशेष योगदान रहा।