अवैध कबाड़ व्यवसाय की आड़ में चोरी का सामान रखने वाले 2 कबाड़ियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 74000/- रूपये का कबाड़ी समान भी बरामद कर किया गया जप्त
July 20, 2022आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया
आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
चौकी नैला क्षेत्र में अवैध कबाड़ व्यवसाय की आड़ में चोरी के सामान को रखने तथा बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी नैला पुलिस द्वारा टीम बनाकर संभावित स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। इस दौरान ग्राम सरखों निवासी समपूरन देवांगन के घर दबिश दिया गया जहॉ उसके पास भारी मात्रा में रखे लोहे का एंगल, प्लेट, सरिया, राड, सिल्वर तार, मो0सा0 इंजन तथा बैटरियां कीमती 40,000 रुपये का सामान बरामद किया गया।
इसी प्रकार संतोष कुमार गोपाल निवासी बरपाली चौकी नैला के पास केजवील, सायकल का रिंग, मो.सा. पाटर्स सिल्वर तार, लोहे का पाईप, कुल कीमती 34,000 रुपये का सामान बरामद किया गया।
आरोपियो द्वारा उक्त सामाग्रियों के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध कागजात पेश नहीं करने पर इस्त0 क्र0 08-09/22 धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया।
आरोपी समपूरन देवांगन निवासी सरखों एवं संतोष कुमार गोपाल निवासी बरपाली चौकी नैला दोनों को दिनांक 19.07.22 को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रीना नीलम कुजूर, सउनि0 रामखिलावन साहू, प्र0आर0 महेन्द्र भारद्वाज, प्र0आर0 मुकेश यादव, आर0 डमरु सिंह सिदार, आर0 अंचल कटकवार तथा आर0 सितेश यादव का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।