चोरी की सबमर्सिबल के खरीददार सहित 2 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, कब्जे से चोरी गई सबमर्सिबल एवं अन्य समाग्री किया गया बरामद
July 20, 2022आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ, 379,411,34 भादवि
आरोपियों को दिनांक 20.07.22 को किया गया गिरफ्तार
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनाँक 19.07.22 को थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम किरारी निवासी शिव साहू अपने निर्माणाधीन मकान में चोरी का सब मर्सिबल पम्प रखा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ शिव साहू को पुलिस हिरासत में लेेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा 01 माह पूर्व अपने गाँव के बसावन चौहान से 3000 रुपये में सब मर्सिबल पम्प को खरीदना जिसे अपने निर्माणाधीन मकान मे रखना बताया गया।
शिव साहू के निशानदेही पर बसावन चौहान को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दो ढाई महीने पूर्व अपने दोस्त निकेश कश्यप के साथ मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर आई स्मार्ट से रात्रि ग्राम डोंगा कोहरोद जाकर वहां एक पुराना स्कूल भवन के पास लगे सब मर्सिबल पम्प को प्लास और पाना से खोलकर चोरी करना जिसे बसावन चौहान गाँव के शिव साहू के पास 3000 रुपये में बेचना बताया गया।
आरोपियों के कब्जे से सबमर्सिबल पम्प, प्लास, 01 नग पाना और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट सीजी 11 एई 9109 जुमला कीमती 30300 रुपये को बरामद किया गया।
आरोपीगण शिव साहू, बसावन चौहान एवं निकेश कश्यप निवासी किरारी को गिरफ्तार कर दिनांक 20.07.22 को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केवट, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक विरेश सिंह एवं गुलशन लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा