यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग के हित में काम कर रही तो क्यों राजधानी रायपुर में सतनामी समाज के युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा-भाजपा

यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग के हित में काम कर रही तो क्यों राजधानी रायपुर में सतनामी समाज के युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा-भाजपा

July 21, 2022 Off By Samdarshi News

छत्तीसगढ़ में समान नागरिक अधिकार और गरिमामय जीवन की मांग करना पड़े और कांग्रेस प्रेस वार्ता कर वाहवाही करे यह शर्मनाक हैं – नवीन मार्कण्डेय

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया पर पलटवार किया हैं। उन्होंने लिलोठिया से पूछा कि यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इतना अच्छा काम कर रही हैं अनुसूचित जाति वर्ग के हित में काम कर रही हैं तो क्यों राजधानी रायपुर में  सतनामी समाज के युवाओं को नग्न प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ रहा हैं? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा को छत्तीसगढ़ सरकार से छुआछूत, जातीय अत्याचार और भेदभाव को लेकर प्रदर्शन करना पड़े। समान नागरिक अधिकार और गरिमामय जीवन की मांग करना पड़े और कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश लिलोठिया प्रेस वार्ता कर वाहवाही करें छत्तीसगढ़ सरकार को अनुसूचित जाति के हित में कार्य करने वाली सरकार बताएं यह अपने आप मे शर्मनाक हैं।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि कांग्रेस की नीति, कथनी और करनी का अंतर हमेशा से इस बात को  स्पष्ठ करता हैं कि कांग्रेस केवल राजनीति करती हैं । कांग्रेस को जाति वर्ग से कोई लेना देना नही हैं। कांग्रेस के नेता इस वर्ग के आरक्षण बढ़ाने के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में क्यों मौन हैं?उन्होंने राजेश लिलोठिया को छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे अनुसूचित जाति वर्ग के साथ अन्याय के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से न्याय की मांग करने और धरातल पर जाकर अनुसीचित जाति वर्ग की पीड़ा को महसूस करने की सलाह दी हैं साथ ही कहा कि एक दिन दिल्ली से आ कर प्रेस वार्ता कर संविधान और अनुसूचित जाति की बात करने से छत्तीसगढ़ में हो कांग्रेस राज में हो रहा अन्याय कम नहीं होगा यदि वाक़ई कांग्रेस का अनिसुचित जाति विभाग अनिसुचित जाति वर्ग का हित चाहता हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर अन्याय अर्थात कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो।