पेंशन प्रकरण तैयार करने और आपत्तियों की निराकरण करने दी गई जानकारी, शासकीय कार्यालयों के आहरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पेंशन प्रकरण तैयार करने मे होने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों के निराकरण हेतु जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत आने वाले आहरण अधिकारियों के यहां से पेंशन प्रकरण तैयार करने वालों का आज जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री आर के पटेल, सहायक संचालक श्री विजय वर्मा एवं तकनीकी सलाहकार सहायक प्रोग्रामर श्री कटियार बिलासपुर से छत्तीसगढ़ पेंशन कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री डी पी मनहर एवं प्रांतीय महासचिव श्री कैवर्त्य उपस्थित थे।

प्रशिक्षण शिविर मे संयुक्त संचालक श्री पटेल एवं जिला कोषालय अधिकारी पी आर महदेवा के द्वारा पेंशन प्रकरणों मे सामान्यतः आने वाले आपत्तियों के बारे मे बारीकी से चर्चा कर इसके निराकरण की जानकारी दी गई। सहायक कोषालय अधिकारी श्री ज्ञानेश बरेठ के द्वारा पीपीटी के माध्यम से पेंशन प्रकरण तैयार करने के विषय में बताया गया। संयुक्त संचालक कार्यालय, कोषालय द्वारा आपत्ति कर वापस किए गए प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर भेजे जाने हेतु सभी आहरण अधिकारियों तथा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पी आर महदेवा द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन ही अवकाश नगदीकरण एवं समूह बीमा की राशि भुगतान कर दिया जाए। इसके लिये कोषालय स्तर से पूर्ण सहयोग रहेगा। साथ ही सेवानिवृत्ति के 2 वर्ष पूर्व पेंशन निराकरण की तैयारी करने के लिये कहा गया। जिससे सेवानिवृत्ति के बाद पेंशनर को कोई परेशानी न हो। अंत मे श्री विजय पांडेय वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर द्वारा आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिला से अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!