जशपुर जिले में आधार संख्या को मतदाता सूची में अद्यतन करने 01 अगस्त से 31 दिसम्बर तक शिविर का होगा आयोजन
July 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग.रायपुर के राज्य के सभी जिलों में मतदाताओं की पहचान स्थापित करने एवं मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और एक से अधिक बार पंजीबद्ध व्यक्तियों के नाम की पहचान करने के उद्देश्य से आधार संख्या को मतदाता सूची में अद्यतन किया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रपत्र-6 (ब) में मतदाताओं से आधार संख्या प्राप्त करने हेतु बूथ लेवल अधिकारी घर-घर सत्यापन करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पुनरीक्षण के दौरान विशेष तिथियों में विशेष शिविर आयोजित कर मतदाताओं से आधार संख्या एकत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु निर्धारित स्थानों पर 01 अगस्त 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को आधार संख्या ऑनलाइन जमा करने हेतु नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन आदि में सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें मतदाता स्वयं निर्धारित प्रपत्र-6(ब) में आधार संख्या भरकर अपना मतदाता परिचय पत्र अद्यतन कर सकेंगे।