06 माह से 03 वर्ष के बच्चों को मिलने लगा आंगनबाड़ी में गरम भोजन
July 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिले के 06 माह से 06 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिये कार्य योजना तैयार कराई गई है। जिसके तहत 06 माह से 03 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को डीएमएफ मद से गरम भोजन दिये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके परिपालन में पूरे जिले में 18 जुलाई सोमवार से उन्हें गरम भोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदाय किया जा रहा है। इस अभिनव पहल से पालकों में हर्ष व्याप्त है तथा लोग अपने बच्चों लेकर गरम भोजन हेतु स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्र तक आ रहें है। पालकों की रूचि से आंगनबाड़ी केन्द्र आकर्षण का केन्द्र बन गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की चहल-पहल से रौनक बढ़ गई है। विगत वर्षो में कोराना संक्रमण फैलने के कारण पालक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में नही भेज रहें थें जिसके कारण आंगनबाड़ी केन्द्र सुना-सुना लगता था। बच्चे पुनः आंगनबाड़ी केन्द्रों में आ रहें एवं गरम भोजन रूचिपूर्वक खा रहें है।