ग्रामीण सचिवालय की अवधारणा को धरातल में उतारने से समस्याओं का हो रहा तत्काल समाधान

Advertisements
Advertisements

ग्रामीण सचिवालय में पांच दिनों में मिले 1770 आवेदन, 1096 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

बस्तर जिले के नए कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ग्रामीण सचिवालय की अवधारणाओं को धरातल में उतारने का प्रतिफल मिलने लगा है। 18 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित ग्रामीण सचिवालय में 1770 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1096 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 314, राजस्व विभाग द्वारा 524, कृषि विभाग द्वारा 43, सहकारिता विभाग द्वारा 2 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 19, विद्युत विभाग द्वारा 4, वन विभाग द्वारा 10, खाद्य विभाग द्वारा 93, शिक्षा विभाग द्वारा 11, समाज कल्याण विभाग द्वारा 67 और अन्य विभागों द्वारा 9 आवेदनों का निराकरण किया गया।

आज जिले के सात ब्लाॅकों के 74 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया गया, जिनमें 435 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 271 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया।

कोहकापाल के आंगनबाड़ी केन्द्र में बनेगा रसोईघर

कोहकापाल में आज आयोजित ग्रामीण सचिवालय में 10 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आंगनबाड़ी केन्द्र में रसोईघर बनाने का आवेदन भी शामिल था। ग्राम पंचायत द्वारा रसोईघर निर्माण के लिए पंद्रहवें वित्त से राशि उपलब्ध कराया जाएगा। यहां बर्तन की व्यवस्था के लिए विभाग से राशि मांगी गई। इसके साथ ही यहां आठ आवेदन स्कूली बच्चों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त हुए, जिनका तत्काल निराकरण पटवारी एवं पंचायत सचिव के माध्यम से किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!