कलेक्टर ने जिलेवासियों से की टीकाकरण की अपील, निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में लगातार किया जा रहा टीकाकरण

Advertisements
Advertisements

अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का किया जा रहा नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की चौथी लहर से सुरक्षा के लिए सभी नागरिक टीकाकरण अवश्य कराएं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। जिन्होंने दूसरा टीका लगवाया है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं। हर नागरिक इस अभियान में अपना योगदान दें।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए निर्धारित स्थानों में शिविर लगाया जा रहा है। शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री, जिला अस्पताल बसंतपुर, दिग्विजय स्टेडियम, गुरूद्वारा, उप स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, मोतीपुर स्कूल, लखोली स्कूल, मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वेसलियन स्कूल, मीलचाल शिव मंदिर, जय स्तंभ चौक, पेण्ड्री अटल आवास, कन्हारपुरी शंकर भवन, नंदई यादव भवन में टीकाकरण किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!