अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले 1 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बिक्री रकम किया गया बरामद
July 22, 2022अपराध क्रमांक 270/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्रकरणों के फरार आरोपियों तथा स्थाई वारंटियों/गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब,गांजा बिक्री करने वालों पर धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.07.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भांठापारा हरदीबाजार निवासी बुधवार सिंह धनवार अपने घर के सामने रोड के पास महुआ शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहो को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर बुधवार सिंह धनवार के कब्जे से लगभग 09 लीटर हाथ भटठी की बनी महुआ शराब व 150 रू. बिक्री रकम बरामद कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।
नाम पता आरोपी:- 01.बुधवार सिंह धनवार पिता सुधराम धनवार उम्र 30 वर्ष साकिन भांठापारा हरदीबाजार, चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा