जशपुर जिले के विद्यार्थी स्कूली शिक्षा के साथ साथ सीख रहे यातायात के नियम, जशपुर पुलिस यातायात जागरूकता पखपाड़ा में पहूंच रही जिले के अनेक स्कूल, लगा रही विश्वास की पाठशाला…..विद्यार्थी हो रहे यातायात के प्रति जागरूक………पढ़े पूरी खबर….

Advertisements
Advertisements

विश्वास अभियान के अंतर्गत स्कूलों में चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता पखवाड़ा, यातायात जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 19.07.2022 से प्रारंभ किया जाकर दिनांक 31.07.2022 तक चलाया जावेगा

यातायात जागरूकता पखवाड़ा के तृतीय एवं चतुर्थ दिवस में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों में लगाया गया विश्वास की पाठशाला

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जा रहा है जागरूक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

”विश्वास अभियान“ के अंतर्गत पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर यातायात जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के तहत् तीसरे एवं चौथे दिवस में जिले के विभिन्न स्कूलों में पुलिस टीम द्वारा जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों, दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने, बाईक में तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय में मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने की समझाईस दिया गया।

उक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 21.07.2022 को सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत जशपुरांचल इंग्लिस मीडियम स्कूल जशपुरनगर, डी.पी.एस. स्कूल जशपुर एवं सेंट पॉल स्कूल बघिमा, थाना नारायणपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंद्रीमुण्डा, थाना आस्ता के मिशन हाईस्कूल हर्राडीपा, थाना फरसाबहार के हाई स्कूल कुम्हारबहार, चौकी पण्डरापाठ के पूर्व माध्यमिक शाला सुलेसा में लगाया गया।

दिनांक 22.07.2022 को यातायात जागरूकता कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद स्कूल पतराटोली, थाना पत्थलगांव क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल पत्थलगांव, चौकी करडेगा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला पंडरीअंबा, थाना कांसाबेल के स्वामी आत्मानंद स्कूल कांसाबेल, थाना नारायणपुर के मा.शा. गोरिया, थाना तुमला के सेंट जोसेफ हाई स्कूल खारीबहार, खेल मैदान कुनकुरी, दुलदुला के ग्राम बंगुरकेला एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम द्वारा रास्ता में आने-जाने वाले लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।    

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!