डीजल चोरी कर बिक्री करते हुए 690 लीटर डीजल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भापुसे) के द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे) के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी (रापुसे) नेतृत्व में थाना पाली स्टॉफ द्वारा आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को सूचना मिली की बिलासपुर रोड पाली के ग्राम चेपा रानी एन एच 130 में टायर दुकान के बगल में बाउंड्रीवाल के पीछे मोह तौसीद नाम के व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से काफी मात्रा में डीजल रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना पर पाली पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपी  मोह तौसीद पिता मोह अयूब उम्र 28 वर्ष निवासी केराझरिया सूर्योदय नगर पाली के कब्जे से  अवैध रूप से रखे 17 जेरिकेन में भरा हुआ करीब 690 लीटर डीजल पाया जिससे डीजल रखने और बिक्री करने के संबंध में वैध  कागजात चाहा गया जो आरोपी द्वारा बिक्री करने संबंधी कोई  वैध कागजात पेश नही करने पर चोरी का डीजल होने की शंका पर इस्तगासा क्र 09/2022 धारा 41 (1-4) जाफौ, 379 भादवि की कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है ।    

उक्त कार्यवाही में पाली पुलिस स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कोरबा पुलिस द्वारा  अपराधिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!